Thursday, March 23, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) हिंदी दिवस का आयोजन............ गरवारे में वक्तृत्व स्पर्धा और परिचर्चा संपन्न.... 2) राज्यपाल ने जारी किया ​फिल्म '​भारत के अग्निवीर​'​ का पोस्टर .... 3) श्रीलंका के राष्ट्रपति को स्वयं और परिवार की सुरक्षा का डर, गारंटी स्वरूप सुरक्षित बाहर जाने की रखी शर्त। .... 4) मुंबई में बढ़ते कोरोना केस के बाद सड़कों पर फिर दिखेंगे क्लीन-अप मार्शल?.... 5) पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा की बढ़ती मुश्किलें .... 6) महाराष्ट्र में आ गई कोरोना की चौथी लहर?.... 7) गरवारे शिक्षण संस्थान-'विश्व पर्यावरण दिवस' पर वृक्षारोपण और पोस्टर प्रतियोगिता....
हिंदी दिवस का आयोजन............ गरवारे में वक्तृत्व स्पर्धा और परिचर्चा संपन्न
कार्यक्रम की समूह तस्वीर

मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा संचालित गरवारे शिक्षण संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग द्वारा 'हिंदी दिवस' का आयोजन किया गया। हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए 'हिंदी' भाषा पर वक्तृत्व स्पर्धा एवं 'हिंदी और रोजगार' विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में गरवारे शिक्षण संस्थान के संचालक डॉ. केयूर कुमार नायक ने कहा कि, हिंदी भाषा और हिंदी भाषी लोगों में आज भी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आज भी हिंदी भाषी अपने वरिष्ठों का पैर छूकर सम्मान करते हैं, उनका आदर करते हैं। महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अभिलाष अवस्थी ने बताया कि आज हिंदी भाषा के दम पर देश के बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों में एंकर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं। उनका कहना था कि यदि भाषा पर प्रभुत्व है तो हिंदी रोजगार उपलब्ध कराने में अधिक सक्षम है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश आचार्य ने हिंदी को आज भी रोजगार की भाषा मानते हुए विद्यार्थियों को ब्लॉग इत्यादि लिखने की सलाह दी।