Friday, December 1, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) इजरायल सेना अंधाधुंध कर रही कार्रवाई, गाजा में 3300 बच्चों के मारे जाने का दावा .... 2) सुप्रिया सुले ने दलबदल याचिकाओं का निपटारा 31 जनवरी तक करने निर्देश को सराहा.... 3) शाहरुख खान के बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज.... 4) महंगा हुआ सोने-चांदी के जेवर बनवाना, जानिए कितने बढ़े दाम.... 5) अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.... 6) असम में सरकारी कर्मचारी जीवनसाथी के जीवित रहते अब दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे .... 7) तेलंगाना विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 45 प्रत्याशियों की लिस्ट, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी टिकट....
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की ग़ज़ल
Thursday, September 28, 2023 - 12:17:17 AM - By सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

 सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की  ग़ज़ल
सलीम बस्तवी
किस क़दर इस ज़िंदगी के रास्ते दुश्वार है,
फूल से ज़्यादा हमारी ज़िंदगी में खार हैं ।

क्या कहेंगे आप इस बदले हुए हालात पर,
जो हमें बर्बाद करने पर यहां तैयार हैं ।

नफरतों की आग में झुलसा है जिनसे यह चमन,
जाके उनसे पूछिए क्या वोह कभी गमखोवार हैं ।

जो नेजाम ए हिन्द को अब कर रहे हैं तार तार,
हमको तो लगता है कि वोह ज़ेहन से बीमार हैं ।

नफसी नफसी का है आलम, सांस भी रुकने को है,
और, उसपे यह सितम कि हम यहां गद्दार हैं ।

दंग रह जायेंगी आंखें देखकर मंज़र, सलीम,
कैसे कैसे इस सियासत के यहां फनकार हैं ।