Tuesday, October 15, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 2) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 3) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 4) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 5) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 6) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई.... 7) राहुल गांधी जब आरक्षण पर भाजपा को घेरते हैं, तो मायावती को होता है सबसे ज्यादा दर्द : उदित राज....
आमदार राजेंद्र शिंगणे के हाथो हुआ डाक्टर शामलीज डेंटल केयर का उद्धघाटन
Wednesday, September 11, 2024 2:57:51 AM - By News Desk

शामलीज डेंटल केयर का उद्धघाटन

ठाणे जिले के बेलावली बदलापुर के Regency Plaza में पूर्व फ़ूड एंड ड्रग्स मिनिस्टर आमदार राजेंद्र शिंगणे के हाथो डाक्टर शामलीज डेंटल केयर का उद्धघाटन किया गया.
शामलीज डेंटल केयर की डाक्टर शामली ठोकरे ने बताया की हमने आधुनिक तकनीक के सभी उपकरण अपनी क्लिनिक में लगवाए है, ताकि हमारे मरीज़ो का इलाज आसान हो सके, साथ ही हमने शुल्क भी इतना रखा है की आम नागरिक अपना इलाज आसानी से करा सके.
चिकित्सा के आधुनिक उपकरणों वाले Multi-speciality dental clinic and implant center शामलीज डेंटल केयर उद्घाटन के समय स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. और लोगों ने इस बात की प्रसन्नता ज़ाहिर किया की अब हमें इलाज के लिए लम्बी यात्रा कर दूर नहीं जाना पड़ेगा.