Thursday, November 21, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
क्रिकेट का जुनून : नेपाल से भारत आकर खेल रही हैं बेटियां
Friday, September 13, 2024 8:52:18 AM - By News Desk

Symbolic Picture
पलवल। क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून ने अब बेटियों को भी अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। नेपाल से भारत आकर क्रिकेट खेलने वाली बेटियाँ इस खेल में अपनी हिस्सेदारी निभाने में पीछे नहीं रह रही हैं। इस बदलती प्रवृत्ति का उदाहरण हम देख सकते हैं सरस्वती क्रिकेट अकादमी में, जहां लड़कों के साथ भारी संख्या में लड़कियाँ भी क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे लड़कियाँ क्रिकेट के मैदान में पुरुष खिलाड़ियों के साथ खड़ी हैं और अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं। बेटियों का कहना है कि वे क्रिकेट में अपनी पूरी रुचि दिखा रही हैं और भविष्य में इस खेल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाएंगी।

भारत में क्रिकेट को हमेशा ही खास उत्साह के साथ खेला जाता है, और क्रिकेट मैच के दौरान युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं होती। लेकिन अब यह स्थिति बदल रही है; बेटियाँ भी क्रिकेट में अपनी हिस्सेदारी को लेकर गंभीर और उत्साहित हैं।

बदलते समय के साथ बेटियों की भागीदारी भी बढ़ती जा रही है, और ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में बेटियाँ भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करेंगी। क्रिकेट की दीवानगी अब केवल युवा पीढ़ी तक सीमित नहीं रही, बल्कि बेटियों के बीच भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।