Wednesday, January 22, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
संकेत तिवारी "राहत" के पांच चुनिंदा शेर
Friday, December 29, 2023 - 6:58:17 PM - By News Desk

संकेत  तिवारी
संकेत तिवारी "राहत"

(१)
‘सब बट चुके थे अपने अपने मज़हब के रंग में,’
‘मैंने देखा हर मज़हब के कफ़न का कपड़ा सफ़ेद रंग मे’
(२)
ज़िंदगी हर किसी को आखरी मौका ही देती हैं,
लेकिन एक पल में पूरी जिंदगी छीन लेती हैं.!!
(३)
ज़िन्दगीभर अपना साथ न छोड़ो,
गैरों के सामने अपना हाथ न जोड़ो,
हमारी वफ़ादारी में दिल न तोड़ो,
रास्ते मुश्किल ही सही तुम मुँह ना मोड़ो.!!
(४)
कहा से लाऊँ वो साहस
जब मैं टुटकर बिखर गया,
किसे दिखाऊँ अपनी चाहत
जो हमसे रूठकर चला गया.!!
(५)
जिसकी ज़िन्दगी पर्याप्त नहीं होती,
उसकी सोच कभी समाप्त नहीं होती.!!