लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी
जेवरात और नकद लेकर चोर फरार
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी में सोमवार को दिन दहाड़े लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। परिवार के लोग थोड़े से समय के लिए बाहर गए हुए थे।
परिवार कुछ देर बाद लौट कर घर पहुंचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने चांदी के जेवरात जो लगभग 9 लाख के थे और नकद लेकर चोर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
लेकिन पुलिस ने एफ आई आर एक दिन बाद दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गुडंबा थाना क्षेत्र के आइडियल रेसीडेंसी के रहने वाले साकिब अहमद के घर यह चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ 17 मार्च को बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने हजरतगंज गए हुए थे।जब लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था,घर के अंदर गए तो दोनों कमरे का दरवाजा और लाकर टूटा हुआ था और जेवरात के डिब्बे बिखरे हुए थे।दरवाजे पर पैर के निशान पड़े हुए थे,जिससे साबित होता है कि अपराधी ने दरवाजा पैर से मार कर तोड़ा होगा।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले ही नई नौकरानी को काम पर रखा था,जो मुख्य संदिग्ध है,उसका पति रंगाई पुताई का काम करता है,और दरवाजे पर जो पैर के निशान मिले वो चूना लगे हुए थे,जिससे संदेह और बढ़ जाता है, साथ ही घर के सामने नए घर का निर्माण हो रहा था वहां भी कई महीने से मजदूर काम कर रहे थे,उन पर भी संदेह किया जा सकता है। दिनदहाड़े 4 घंटे में यह चोरी की वारदात हुई है।
घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस को दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,लेकिन प्राथमिकी दर्ज एक दिन बाद किया गया।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस इलाके में पिछले दिनों चोरी के कई वारदात हो चुके है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।