अबू कताल के खात्मे से दहशत में पाकिस्तान, ISI ने बढ़ा दी हाफिज सईद की सुरक्षा
Wednesday, March 19, 2025 12:47:15 AM - By News Desk
हाफिज सईद
लशकर-ए-तैयबा के कमांडर ‘अबू कताल’ के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘ISI’ ने लशकर-ए-तैयबा के चीफ ‘हाफिज सईद’ की सुरक्षा बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब ISI ने ले ली है.
हाफिज सईद की सुरक्षा को लेकर ISI क्यों है चिंता में?
अबू कताल की मौत के अलावा हाफिज सईद की सुरक्षा को लेकर ISI की चिंता का एक और कारण 2021 में उन पर लाहौर में हुआ हमला है. इसके अलावा 2023 में लशकर के दो चीफ ऑपरेशन कमांडर और दो खास आतंकियों हंजला अदनान और रियाज अहमद की भी हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा कर दी गई थी. अभी तक हाफिज सईद के कई खास आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है.