Tuesday, October 15, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 2) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 3) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 4) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 5) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 6) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई.... 7) राहुल गांधी जब आरक्षण पर भाजपा को घेरते हैं, तो मायावती को होता है सबसे ज्यादा दर्द : उदित राज....
घर पर ऐसे बनाएं झटपट शीर खुरमा, पार्टी का मजा हो जाएगा दोगुना
Wednesday, September 11, 2019 - 11:26:05 PM - By रिज़वाना बख़्तियार

घर पर ऐसे बनाएं झटपट शीर खुरमा, पार्टी का मजा हो जाएगा दोगुना
शीर खुरमा
शीर खुरमा (Sheer Khurma) एक स्पेशल डेजर्ट है। जो दूध, मेवों और सेवइयों से मिलकर बनता है। फारसी भाषा में शीर का मतलब दूध और खुरमा का अर्थ खजूर या सूखे मेवे का मिश्रण होता है। इस डिश को कई तरह के ड्रायफ्रूट्स डालकर बनाया जाता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आखिर कैसे बनाई जाती है यह स्वादिष्ट डेजर्ट शीर खुरमा।

सामग्री :
100 ग्राम सेंवई
1 टेबलस्पून घी
3 लीटर दूध
250 ग्राम शक्कर
10-12 टेबलस्पून पिसा हुआ चावल
4-5 हरी इलायची दाने पिसे हुए
1 कप मिल्क पाउडर
100 ग्राम खारक रातभर पानी में भिगोकर रखे
50 ग्राम बादाम बारीक कटे हुए
50 ग्राम किशमिश
50 ग्राम पिस्ता
50 ग्राम नारियल के बारीक कतले
1 टेबलस्पून केवड़ा

विधि-
सबसे पहले इलायची पाउडर, चावल के पाउडर और शक्कर को थोड़े से दूध में घोलकर अलग रखे लें। इसके बाद धीमी आंच पर घी गर्म करके उसमें सेंवईयों को सुनहरा भूरा होने तक भूनें। सेंवईयों के भूरा होने पर उसे एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। अब एक बर्तन में दूध उबाल लें।
उबलते दूध में इलायची पाउडर, शक्कर और पिसा हुआ चावल डालकर दूध को मध्यम आंच पर गाढ़ा होने तक उबालें हुए बीच-बीच में चलाते रहें। अब इसमें खारक, बादाम, किशमिश, पिस्ता, नारियल और सेंवई डाल दें।

सेंवई के नर्म होने तक पकाएं। सेंवईयों के पकने पर उसे आंच से उताकर उसमें केवड़ा की कुछ बूंदे डालकर ड्राययफ्रूट्स से सजाकर मेहमानों को सर्व करें।