Thursday, September 12, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) विराट कई मायनों में ऑस्ट्रेलियाई हैं : स्टीव स्मिथ.... 2) अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट: दूसरे दिन भी वही हाल, गीली आउटफील्ड के कारण खेल रद्द.... 3) दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी ईवी की लागत : नितिन गडकरी .... 4) मान सिंह बनाएंगे "कुकड़ू कूँ".... 5) शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 25,000 के पार.... 6) देवरा को घर वापसी कहने पर जान्हवी कपूर ट्रोल हुईं.... 7) मुंबई में 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग कर रही हैं मृणाल ठाकुर....
संकेत तिवारी "राहत" के पांच चुनिंदा शेर
Friday, December 29, 2023 - 6:58:17 PM - By News Desk

संकेत  तिवारी
संकेत तिवारी "राहत"

(१)
‘सब बट चुके थे अपने अपने मज़हब के रंग में,’
‘मैंने देखा हर मज़हब के कफ़न का कपड़ा सफ़ेद रंग मे’
(२)
ज़िंदगी हर किसी को आखरी मौका ही देती हैं,
लेकिन एक पल में पूरी जिंदगी छीन लेती हैं.!!
(३)
ज़िन्दगीभर अपना साथ न छोड़ो,
गैरों के सामने अपना हाथ न जोड़ो,
हमारी वफ़ादारी में दिल न तोड़ो,
रास्ते मुश्किल ही सही तुम मुँह ना मोड़ो.!!
(४)
कहा से लाऊँ वो साहस
जब मैं टुटकर बिखर गया,
किसे दिखाऊँ अपनी चाहत
जो हमसे रूठकर चला गया.!!
(५)
जिसकी ज़िन्दगी पर्याप्त नहीं होती,
उसकी सोच कभी समाप्त नहीं होती.!!