Saturday, April 26, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 2) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 3) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 4) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 5) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत.... 6) ‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद.... 7) प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान....
क्या गृहमंत्री इस्तीफा देंगे... पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस बोली- कौन लेगा जिम्मेदारी?
Friday, April 25, 2025 - 7:40:05 PM - By News Desk

Rahul Gandhi
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इस हमले के बाद क्या गृहमंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे? कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इतना बड़ा इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ और आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए? बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर का दौरा भी किया था।

कांग्रेस ने सरकार से पूछे कई सवाल
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स पर घटना के बाद का वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार से कई सवाल पूछे। कांग्रेस ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमला कई सवाल खड़े करता है...सुरक्षा में चूक कैसे हुई? इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ? आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए? 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे? क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?
सर्वदलीय बैठक में सरकार को सपोर्ट देने की कही थी बात
इससे एक दिन पहले ही सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'इस हादसे (पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं, हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं, हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं।'

हालांकि उन्होंने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की अहम बैठकों में प्रधानमंत्री की उपस्थिति अनिवार्य होती है, क्योंकि अंतिम निर्णय वही लेते हैं। खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री स्वयं इस बैठक में होते तो बेहतर होता। हमने अपनी बात रखी, लेकिन जो फैसले होते हैं, वे प्रधानमंत्री के स्तर पर ही अंतिम माने जाते हैं। अधिकारियों का समझाना एक बात है, लेकिन प्रधानमंत्री का खुद सुनना और निर्णय लेना एक अलग बात होती है।"