Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
सीमा पर मंडराता युद्ध का साया : फिरोजपुर के गांवों से पलायन शुरू, राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़
Thursday, May 8, 2025 5:02:03 PM - By News Desk

symbolic image
भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के रिश्तों में अचानक गहराए तनाव ने सीमावर्ती इलाकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पंजाब के फिरोजपुर जिले से सटे गांवों में हालात बदले-बदले से हैं। गांवों के लोग घरों का सामान समेटते नजर आ रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बर्तन, बिस्तर और जरूरी सामान लादा जा रहा है, साथ ही बच्चों और मवेशियों को लेकर लोग सीमा से दूर सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो रहे हैं।
ग्रामीणों को डर है कि किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है और पाकिस्तान की ओर से हमला हो सकता है। इस आशंका ने गांवों में ऐसा भय पैदा कर दिया है कि जो भी वाहन उपलब्ध है, उसी में लोग अपने परिवार समेत घर छोड़कर जा रहे हैं। कई गांवों में तो स्थिति ऐसी बन चुकी है कि मानो पलायन की लहर चल पड़ी हो। लोगों की आंखों में चिंता है, बच्चों के चेहरों पर सवाल हैं और बुजुर्गों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।

राशन स्टोर्स पर लंबी कतारें, लोग कर रहे हैं जरूरी सामान का संग्रह

एयर स्ट्राइक की खबरें सामने आने के बाद न केवल सीमा के नजदीकी गांवों में हलचल तेज हुई है, बल्कि शहरों में भी दहशत का माहौल है। जालंधर शहर में तो जैसे राशन और सब्जियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। विशेषकर पठानकोट बायपास चौक स्थित डी मार्ट में बड़ी संख्या में लोग राशन खरीदते नजर आए। दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। हर कोई आटे, दाल, चावल, तेल और बच्चों के खाने-पीने का सामान जुटाने में लगा है।

लोगों का कहना है कि हालात जिस ओर बढ़ रहे हैं, उसमें किसी भी दिन युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में जरूरी सामान इकट्ठा कर लेना ही समझदारी है। कई लोगों ने यह भी कहा कि वे आने वाले कुछ दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलना चाहते, इसलिए पहले से ही जरूरत की हर चीज खरीद रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई, तनाव चरम पर
जानकारी के अनुसार, बीती रात भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। इस बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। सीमाओं पर सेना हाई अलर्ट पर है और एयरफोर्स की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई गांवों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

जनजीवन पर असर, प्रशासन अलर्ट मोड में
फिरोजपुर से लेकर पठानकोट और अमृतसर तक के सीमावर्ती गांवों में स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दे रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि गांवों से पलायन शुरू हो चुका है। पशुपालन से जुड़े लोग अपने जानवरों को भी साथ ले जा रहे हैं, क्योंकि पिछली बार के युद्धों में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
भारत-पाक तनाव की यह कड़ी कब तक चलेगी, यह कहना मुश्किल है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों के लोगों की बेचैनी और डर बता रहा है कि हालात सामान्य नहीं हैं। सरकार और सेना की तैयारियां अपने स्तर पर हैं, मगर आम नागरिकों के लिए यह समय दुआओं का है—दुआ कि हालात और न बिगड़ें, दुआ कि जंग की नौबत न आए।