Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
क्या केरल में धमाके के पीछे हमास का हाथ? खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monday, October 30, 2023 11:20:19 PM - By News Desk

सांकेतिक फोटो
दक्षिण राज्य केरल में कोच्चि के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है. यह धमाका कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. ऐसा कहा जा रहा है कि जिस समय धमाका हुआ. उस समय हॉल में दो हजार से ज्यादा लोग थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक के बाद एक पांच धमाके हुए. इसके बाद हॉल में आग लग गई. धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से हालात का जायजा लिया.

इस ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम करेगी. सीएम पिनाराई विजयन से बात के बाद अमित शाह ने ब्लास्ट वाली जगह एनआईए और एनएसजी की टीम को भेजने का निर्देश दिया है. यह टीम इस धमाके की सघन जांच करने वाली है.

यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है: सीएम

ऐसा कहा जा रहा है कि जांच पूरी तरह केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के हाथ में है. धमाके के बाद सीएम विजयन ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में जानकारियां एकत्र करने में लगे हुए हैं. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

रैली में वर्चुअली भाषण दिया था

ऐसा माना जा रहा है कि धमाके को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह कायम है. यह धमाका केरल में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल के बयान के 12 घंटे बाद हुआ है. खालिद मेशाल ने कल मलप्पुरम में फिलिस्तीन समर्थक की एक रैली में वर्चुअली भाषण दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ. खालिद मेशाल का ये भाषण अरबी भाषा में सामने आया था.