Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
शाहरुख खान के बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज
Monday, October 30, 2023 11:17:46 PM - By Film Desk

शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर और ग्लोबल सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी काफी चर्चा में है. इस फिल्म में किंग खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. हाल में शाहरुख ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान दी हैं. इनके बाद किंग खान अपनी डंकी को लेकर फैंस के बीच आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, जल्द ही डंकी का टीजर रिलीज होने की खबर है. ऐसे में फैंस को 2023 में शाहरुख खान के इस सीक्रेट प्रोजेक्ट की पहली झलक देखने को मिलेगी. फिल्म के टीजर के साथ-साथ इसके लॉन्च का भी इवेंट काफी अनोखा होने वाला है.

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी की कहानी, बैकग्राउंड से लेकर बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसमें सबसे खास बात है कि शाहरुख खान और राजू हिरानी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. थ्री-इडियट्स जैसी फिल्म देने वाले हिरानी की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी का पहला टीज़र शाहरुख खान के जन्मदिन 2 नवंबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है.