Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
ODI वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने SBI लाइफ को बनाया ऑफिशियल पार्टनर
Thursday, September 21, 2023 1:23:39 PM - By Sport Desk

Indian team
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है और अब वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अब वर्ल्ड कप से पहले ही BCCI ने घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए SBI लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाया है।

तीन साल के लिए किया है करार
बीसीसीआई ने SBI लाइफ को अगले तीन साल (2023-26) के लिए घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। एसबीआई की गिनती भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में होती है। एसबीआई का बीसीसीआई के साथ करार 22 सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा। बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने कहा है कि हम घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के लिए BCCI के ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक ठोस साझेदारी बनाना चाहते हैं।