Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
कियारा का फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस : सिद्धार्थ मल्होत्रा
Tuesday, August 27, 2024 12:08:09 AM - By News Desk

सिद्धार्थ - कियारा
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी अभिनेत्री-पत्नी कियारा आडवाणी को लेकर कहा है कि उनका फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस है।अपनी पत्नी के फैशन के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने आईएएनएस से कहा, "कियारा का फैशन सेंस बोल्ड और एडवेंचरस है।"

उन्होंने कहा कि कियारा अपनी स्टाइल के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखती है।

उन्होंने कहा, "वह बिना किसी हिचकिचाहट के नए ट्रेंड अपनाती हैं और रंगों को इस्तेमाल करने से भी हिचकिचाती नहीं हैं। उनका स्टाइल काफी ग्लैमरस है। वह अपनी मजबूत व्यक्तिगत पहचान बनाए रखती है।''

सिद्धार्थ ने 2012 में "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में "एक विलेन" और "शेरशाह" जैसी हिट फिल्मों में देखे गए।

फैशन मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि हर काम परफेक्शन के साथ हो।"

सिद्धार्थ और कियारा ने 2020 में डेटिंग शुरू की थी। "शेरशाह" के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया। उन्होंने 2023 में राजस्थान में शादी कर ली।

सिद्धार्थ ने 2010 में "माई नेम इज खान" में करण जौहर के सहायक निर्देशक के तौर पर शुरुआत की। उन्होंने 2012 में फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें "हंसी तो फंसी", "एक विलेन", "कपूर एंड संस", "ए जेंटलमैन", "अय्यारी", "जबरिया जोड़ी" जैसी कई फिल्मों में देखा गया।

उन्होंने शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अभिनीत डिजिटल थ्रिलर सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स" से ओटीटी पर डेब्यू किया। सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था।