Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लेने पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित शेट्टी के साथ मीटिंग हुई थी लेकिन…
Thursday, May 9, 2024 5:17:00 PM - By News Desk

रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी 14 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. शो की शूटिंग आमतौर पर मई में शुरू होती है और फैंस इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के बारे में हर दिन कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मेकर्स लोकेशन भी बदलने का प्लान कर रहे हैं. शूटिंग आमतौर पर केप टाउन, साउथ अफ्रीका में होती है, लेकिन इस साल, रिपोर्टों के अनुसार, शूटिंग थाईलैंड, जॉर्जिया, बुल्गारिया या रोमानिया में हो सकती है. गशमीर महाजनी शो के पहले कंफर्म प्रतियोगी हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने शो के लिए अपनी डेली रूटीन में काफी बदलाव किए हैं और रोजाना वर्कआउट भी कर रहे हैं.

क्या अंकित गुप्ता खतरों के खिलाड़ी 14 कर रहे हैं?
गशमीर महाजनी के अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज हैं, जिसे शो के लिए अप्रोच किया गया है. बताया जा रहा था कि उडारियां एक्टर अंकित गुप्ता को रियालिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है. अब उन्होंने शो में शामिल होने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने टेली मसाला संग बात करते हुए कहा कि उन्होंने रोहित शेट्टी के शो के लिए एक मीटिंग की थी. हालांकि, जब उनकी मीटिंग हुई, तो उनके पास पहले से ही माटी से बांधी डोर का ऑफर था और वह टीवी सीरियल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे.