Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
स्वरा भास्कर के घर में नन्ही परी ने लिया जन्म
Monday, September 25, 2023 10:44:20 PM - By Film Desk

स्वरा भास्कर-फहद अहमद
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के घर में बेटी का जन्म हुआ है। स्वरा भास्कर ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैस के साथ खास अंदाज में शेयर की है। स्वरा भास्कर-फहद अहमद ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर अपनी बेटी राबिया के साथ एक बहुत ही खूबसूरत सी फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने 6 जून 2023 को अपनी प्रेग्नेसी की खबर सोशल मीडिया पर फैंस को बताई थी।

स्वरा भास्कर ने बेटी को दिया जन्म

स्वरा भास्कर-फहद अहमद ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है। स्वरा भास्कर 23 सितंबर को ही मां बन गई थीं, लेकिन इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने आज शेयर की है। स्वरा ने अपने पति फहद अहमद और बेटी राबिया के साथ कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आपको हैप्पी फैमिली मोमेंट देखने को मिलने वाला है।

स्वरा भास्कर ने शेयर की बेटी की फोटो
स्वरा भास्कर ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने बेटी राबिया को अपनी गोद में लिए हुए है और उनके पति फहाद अहमद भी उनके पास खड़े होकर साथ में पोज दे रहे हैं। स्वरा इन तस्वीरों में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी बेटी को पिंक कलर के कपड़े में छुपाया हुआ है। दूसरी तस्वीर अस्पताल की है।

इन फिल्मों में किया शानदार काम
'वीरे दी वेडिंग', 'नील बटे सन्नाटा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'जहां चार यार' जैसी फिल्मों में स्वरा भास्कर ने शानदार अदाकारी की है। बता दें स्वरा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। स्वरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी थीं।