Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
मुंबई डायरीज 2 के दूसरे सीजन का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज
Monday, September 25, 2023 10:41:50 PM - By News Desk

मुंबई डायरीज 2
Mumbai Diaries के दूसरे सीजन को लेकर एक नई अपडेट मेकर्स ने शेयर की है। वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का लोगों को बहुत लंबे समय से इंतजार था। सीरीज 'मुंबई डायरीज' मुंबई 26/11 की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर बेस्ड है। इसके पहले और भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस सीरीज को लोगों से बहुत प्यार मिला है। इसी कारण इसका दूसरा सीजन भी अब ज्लद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। 'मुंबई डायरीज' रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच भी काफी चर्चा में रही है।

मुंबई डायरीज 2 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज ने लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था। सीरीज रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। मोहित रैना की वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 'मुंबई डायरीज' का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। अभी तक इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

मुंबई डायरीज 2 का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज
मोहित रैना की वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' के दूसरे पार्ट का दमदार पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 2' को रिलीज करने की तैयारी कर ली है। प्राइम वीडियो ने खुद वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 2'के पोस्टर अपने प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके आने वाले सीजन की जानकारी शेयर की है। इस पोस्ट में स्टारकास्ट के साथ-साथ सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी गई हैं।

मुंबई डायरीज 2 की स्टार कास्ट
निखिल आडवाणी की 'मुंबई डायरीज 2' के आपको 8 एपीसोड प्राइम वीडियो पर देखने को मिलने वाले हैं। इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना के साथ-साथटीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी लीड रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। लोगों को कोंकणा सेन शर्मा और मोहित रैना का लुक बहुत पसंद आ रहा है।