Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
'जवान' की चपेट में आई विक्की कौशल की नई फिल्म, 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'!
Saturday, September 23, 2023 11:42:48 PM - By News Desk

'द ग्रेट इंडियन फैमिली'
'जरा हटके जरा बचके' के बाद विक्की कौशल फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' लेकर आए हैं।इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। इस नई जोड़ी को पर्दे पर रोमांस करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लगा रहा है कि विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

बताया जा रहा है कि फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का कुल बजट 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कम कमाई की है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबित फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह आंकड़े शुक्रवार की सुबह और दोपहर के आधार पर हैं। सुबह के शो में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म की ऑक्युपेंसी 9.11 फीसदी थी। वहीं दोपहर के शो में यह कम होकर 8.74 फीसदी हो गई थी। शाम को फिल्म की ऑक्युपेंसी 9.86 फीसदी थी, वहीं रात को ये बढ़कर 12.66 फीसदी हो गई। अब देखना है ये कलेक्शन वीकेंड पर कितना बढ़ता है।

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ स्टार कास्ट

जहां एक तरफ विक्की कोशल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से कम कमाई की है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अब तक दर्शकों के दिलों को जीत रही है। बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।