Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
आज होगा मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
Sunday, September 17, 2023 6:17:44 PM - By News Desk

MIFF
पिछले तीन दो सालों से हो रहे मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मराठवाड़ा गौरव सम्मान अवार्ड के तीसरे संस्करण का आयोजन आज भारत रत्न लता मंगेशकर ऑडिटोरियम काशीमीरा में होगा.
भारतीय सिनेयुग प्रोडक्शन एंड अकादमी और बिग टाइम एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस समारोह में फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ हिंदी और फिल्मों से जुडी हस्तियों का सम्मान भी किया जायेगा।
इस समारोह के आयोजक अनिल कुमार शिम्पी और सह आयोजक पंकज रैना ने बताया की हम इस समारोह में मराठी तथा हिंदी फिल्मों से जुड़े लोगों को सम्मान देंगे तथा फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुयी फिल्मों को अवार्ड से नवाज़ा जायेगा।
इस समारोह का मंच संचालन मशहूर जर्नलिस्ट अलीशा चंद्राकर करेंगी।
इस समारोह में हिंदी के फिल्म संगीतकार रवि पवार, विजय वर्मा, अभिनेता गुलशन पांडेय, मनीष शर्मा, पंकज रैना, किशन भान, शक्ति सिंह,संजय बत्रा, कवियत्री सविता असीम और पंछी जलौनवी को Guest of Honour होंगे।