Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
'जनभाषा' की गोष्ठी विधिवत सम्पन्न
Sunday, February 23, 2025 4:35:46 PM - By विनय सिंह

'जनभाषा' के दूत
मंच के अध्यक्ष के रुप में संस्था के पूर्व कार्याध्यक्ष अनिल कुमार राही जी और विशेष अतिथि काव्य सृजन परिवार से अंजनी कुमार द्विवेदी जी थे। दूसरे विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से आए संदीप कुमार सिंह रहे। कवियों एवं साहित्यकारों में संगीत साहित्य मंच के संयोजक, रामजीत गुप्ता जी का सानिध्य हमेशा मिलता रहता है। काव्य सृजन परिवार के अध्यक्ष श्रीधर मिश्र और लालबहादुर यादव 'कमल', डॉ.शारदा प्रसाद दुबे, कल्पेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका 'हरित जीवन' के संपादक नामधारी राही, डॉ.वफा वारसी, सुशील शुक्ल 'नाचीज', नरसिंह हैरान जौनपुरी, शिवशंकर मिश्र, विनय सिंह विनम्र और रामप्यारे सिंह 'रघुवंशी' उपस्थित रहे। संचालन रघुवंशी जी ने किया।
सीमित कवियों और पर्याप्त समय के कारण सभी को दो-दो रचनाएं पढ़ने का अवसर मिला। सभी ने मन से रचनाओं का पाठ किया और सभी को यथोचित प्रतिसाद भी मिला। कविताओं के विषय प्रेम, भक्ति, देशभक्ति, महाकुंभ और विरह को केंद्र में रखकर की गईं। हिंदी और भोजपुरी दोनों ही भाषाओं में रचनाएं पढ़ी गईं। सभी रचनाएं दमदार रहीं। विशेष अतिथियों के बाद अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ। आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विनय सिंह 'विनम्र' ने किया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।