AFG vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेला गया. इस मुकाबले में अफगान टीम ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और लंकाई टीम को 7 विकेट से हराकर उलटफेर कर दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. इसी के साथ अंक तालिका में भी अफगानिस्तान को बड़ा फायदा हुआ है.
विकेट से जीता अफगानिस्तान
टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले गेंदबाजों ने फिर बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और कमाल की जीत दर्ज की. हालांकि, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम, तो उनके सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मगर, इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला और 73 रनों का पार्टनरशिप की. जादरान के 39(57) पर आउट होने के बाद रहम और कप्तान हशमतुल्लाह ने भी अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. हालांकि, फिर रहमत 62(74) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
लेकिन, फिर कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने जीत का जिम्मा उठाई और जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. इस दौरान कप्तान शहीदी ने 58(74) और ओमरजाई ने 73(63) रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर अफगान वटीम ने 45.2 ओवर्स में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में ये अफगान टीम की तीसरी जीत है.