सांकेतिक फोटो
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है. अब तक खेले गए 5 मैचों में से रोहित एंड कंपनी ने सभी मुकाबलों में बाजी मारी है. अब भारत अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. वैसे तो, इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में कमजोर नजर आ रही है, लेकिन उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ये टीम कभी भी पलटवार कर सकती है. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं दोनों के बीच हुए मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स..
वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि दोनों टीमो के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 मैच अपने नाम किए हैं.
वहीं, अगर वनडे वर्ल्ड कप के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें, तो IND vs ENG के बीच 8 मैच हुए हैं. इसमें से 4 मैच तो टीम इंडिया ने जीते हैं, मगर 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं 1 मैच टाई रहा था.
2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हारा था भारत
वैसे तो इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही खराब फॉर्म में है. अब तक खेले गए 4 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. ऐसे में इस टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल ही लग रहा है. मगर, आपको याद होगा जब वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड का लीग मैच में आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया लीग मैचों में विजयरथ पर सवार थी और एकमात्र लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही हारा था.