बिशन सिंह बेदी
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया है। वे करीब 77 वर्ष के थे।
बायें हाथ के स्पिनर बेदी ने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए थे।वहीं, उन्होंने 10 वनडे मैचों में सात विकेट भी हासिल किए।
1970 के दशक में बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम की प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी का हिस्सा थे। इस चौकड़ी में उनके साथ इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन हुआ करते थे।
बेदी 1975 का विश्व कप क्रिकेट मैच खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे। वह 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी बने थे।
कहा जाता है कि वे सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे की तरह मानते थे, इसके बावजूद नेट पर प्रैक्टिस के दौरान सचिन से वह सख्ती से पेश आते थे।