Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर टीम इंडिया बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1
Saturday, September 23, 2023 12:22:00 AM - By News Desk

Team India
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से 5 विकेट से मात दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर आसानी से 49वें ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब इस खेल के तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है।

टीम इंडिया की बेहतरीन जीत
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर 276 रन पर रोक दिया। शमी ने मिचेल मार्श (4), स्टीव स्मिथ (41), मार्कस स्टोइनिस (29), मैथ्यू शॉर्ट (2) और शॉन एबॉट (2) के विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिश ने 45 रन की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने शानदार फिफ्टी ठोकी। इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए। इसके अलावा 50 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली।