SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी : ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर मेल भेजा गया, स्टेडियम खाली करवाकर ली तलाशी, पुलिस अलर्ट
symbolic image
जयपुर में सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत गुरुवार सुबह एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली। राजस्थान क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई। मेल में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए लिखा गया—"ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।"
क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बताया कि सुबह करीब 9:13 पर यह मेल प्राप्त हुआ, जिसे कर्मचारियों ने देखा और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मेल के गंभीर स्वरूप को देखते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसएमएस स्टेडियम में तैनात कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को खाली कराया गया। बम स्क्वॉड, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), स्थानीय पुलिस बल और खुफिया एजेंसियों की टीम स्टेडियम पहुंची। परिसर के भीतर और आसपास के क्षेत्र की गहन सर्चिंग शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्टेडियम को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आमजन की एंट्री बंद कर दी गई है।
अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की जांच की लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस इस धमकी को लेकर सतर्क है और हर पहलु की जांच कर रही है।
मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए पुलिस की साइबर टीम को एक्टिव किया गया है। ईमेल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और सर्वर की जानकारी खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।