Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट
Monday, September 25, 2023 10:57:49 PM - By News Desk

सांकेतिक फोटो
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई मौजूदा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, निवास विधानसभा सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में पार्टी ने 39 सीटों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। तीन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पार्टी ने चार अन्य सांसदों को भी विधानसभा चुनावों लके लिए उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने सीधी सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह को सतना से और प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है।

इन नेताओं को मिला टिकट

इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, इमरती देवी, रघुराज सिंह कंसाना, अमरीश शर्मा, मोहन सिंह राठौर, प्रदीप अग्रवाल, रमेश खटिक, हिरेन्द्र सिंह बनती बना, बृजबिहारी पटेरिया, अरविंद पटेरिया, गणेश सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, विश्वमित्र पाठक, दिलीप जायसवाल, पंकज टेकाम, गौरव पारधी, उदय प्रताप सिंह, नत्थन शाह, विवेक बनती साहू, ज्योति डहेरिया, गंगा बाई, नरेंद्र शिवाजी पटेल, हजारी लाल दांगी, मधु गेहलोत, अरुण भीमावत, अंतर सिंह पटेल, श्याम बरदे, कलसिंह भांवर, सरदार सिंह, मनोज पटेल, तेजबहादुर सिंह और संगीता चारेल को विभिन्न विधानसभा सीटों से टिकट दिया है।