Saturday, April 26, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सिंपल सी:डिंपल सिंह .... 2) The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री.... 3) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई केसरी 2.... 4) अमेरिका के 22 MQ-9 बाहुबली ड्रोन गिराकर हूतियों ने दिखाया दम, यमनी गुट ने कैसे तैयार किया एयर डिफेंस?.... 5) यूक्रेन में रूसी मिसाइलों का कहर, 6 बच्चों समेत 9 की मौत.... 6) ‘किंग वही है जो…’, बाबर आजम को लेकर विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, विराट कोहली को भी किया याद.... 7) प्लेऑफ की तीन टीमें लगभग फाइनल, MI, RCB को जीतने होंगे इतने मैच, CSK की राह नहीं आसान....
सोने के उछलने से महिलाओं की घबराहट बढ़ी, शादी और त्योहारों के लिए विदेश से करेंगी खरीदारी
Friday, April 25, 2025 7:56:25 PM - By News Desk

सोने की कीमतें
भारत में सोने की कीमतों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तेजी ने आम जनता की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है. खासकर, सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की घबराहट बढ़ गई है. कीमतों में बढ़ोतरी का असर शादी और त्योहारों में देखने को मिलेगा. सोने की बढ़ी कीमतों ने महिलाओं को शादियों और त्योहारों के मौसम में परेशान कर दिया है. आलम यह है कि भारत में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद देश की कुछ महिलाएं विदेश से इसकी खरीद करने की योजना बना रही है.
शादी-ब्याह के मौसम में बड़ा झटका
अक्षय तृतीया और विवाह-समारोहों में सोने की खरीदारी आम भारतीय परिवारों की परंपरा रही है.कीमतों में अचानक आई इस तेजी ने मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक दबाव में डाल दिया है.

सोना खरीदने को मजबूर महिलाएं.
दिल्ली की सुशीला देवी कहती हैं कि “दाम कुछ भी हों, थोड़ा-बहुत सोना खरीदना ज़रूरी है.”नोएडा की रुपा ने बताया कि बेटी की शादी के लिए अब सोने की खरीद मुश्किल हो गई है.

विदेश से खरीदने की योजना बना रहीं महिलाएं
पालम की साधना कथूरिया और रांची की प्रमिला उरांव जैसी महिलाएं कनाडा से सस्ता सोना मंगवाने या कम गहनों में शादी निपटाने की सोच रही हैं। सोने की महंगाई ने कई सपनों को झटका दिया है।

भावनात्मक जुड़ाव और पीढ़ियों की परंपरा
पुणे की अर्चना देशमुख जैसी महिलाओं के लिए सोना सिर्फ गहना नहीं, बल्कि भावनाओं और यादों की थाली है. उन्होंने बताया कि उनके पति हर साल बचत में सोना जोड़ते थे, जो अब सहारा बन गया है.
सर्राफा कारोबारियों की भी चिंता बढ़ी
ज्वेलर्स का कहना है कि ग्राहक आ रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं कर रहे.सोनू सोनी का कहना है कि लोग अब डिजाइन नहीं, सिर्फ दाम देखकर लौट रहे हैं.करण सोनी ने कहा कि महिलाएं फिर भी थोड़ी-बहुत खरीदारी करेंगी, लेकिन बाजार मंदा पड़ सकता है.