वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था और वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. एलएसजी के खिलाफ मिले पहले मौके में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे उन्हें अगला मैच भी खेलने का मौका मिला. हालांकि दोनों मैचों में उन्होंने तेज शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके, जिस पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही तहलका मचा दिया था. उन्हें इस बार की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदकर सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बना दिया. हालांकि उन्हें रॉयल्स के पहले 7 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन एलएसजी के खिलाफ टीम प्रबंधन ने उन्हें मौका दिया और सूर्यवंशी ने उसका भरपूर फायदा उठाते हुए धुआंधार बल्लेबाजी. नतीजतन उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच में भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने दोनों मैचों में पारी की शुरुआत तो बेहतरीन की, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ा पाए. उनकी पारियों पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने टिप्पणी की है.
वीरेंद्र सहवाग नहीं चाहते की सूर्यवंशी पैसे और तरक्की के नशे मे अपनी नजरें गेंद से हट ले. क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा, “अगर आप बाहर निकल रहे है तो आपको समझना होगा कि अच्छा खेलने पर आपकी वाहवाही होने वाली है और बुरे प्रदर्शन पर आलोचना होगी, तो आप विनम्र रहेंगे. मैंने बहुत से खिलाड़ियों को देखा है, जो एक या दो मैच में प्रतिष्ठा पा लेते है, वे कुछ नहीं बन पाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे प्रमुख खिलाड़ी बन चुके है.”
वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत के बाद विनम्र रहने की सलाह दी. सहवाग ने आगे कहा, “सूर्यवंशी का यही लक्ष्य होना चाहिए की वे अगले 20 साल तक आईपीएल खेले. विराट कोहली को ही देख लीजिए, उन्होंने अपने खेल की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी, अब उन्होंने सारे 18 सीजन खेल लिए है. उसे भी यही करना चाहिए. पर अगर वह इस आईपीएल से खुश हो जाता है कि अब वह एक करोड़पति है, यह एक अच्छा डैब्यू था या यह कि उसने पहली बाल पे छक्का जड़ा था- तो हो सकता है कि हम उसे अगले साल न देखें.”