Friday, July 4, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
सिंपल सी:डिंपल सिंह
Friday, April 25, 2025 9:07:58 PM - By News Desk

डिम्पल सिंह
भोजपुरी सिनेमा की एक हॉट गर्ल है,डिम्पल सिंह. जो हंमेशा खबरों में बनी रहती है, आइये जानते है डिम्पल की कहानी।
डिम्पल उत्तर प्रदेश के बलिया में 26 मार्च 1998 को जन्मी. पिता डाक्टर और नाना सेना में कर्नल थे.
डिंपल पुरे परिवार का लाडली थी,डिंम्पल ने सोचा था की पढ़ लिख कर नाना के पदचिन्हों पर चलेगी और राजपूत कुल का नाम रोशन करेगी, उसे नाना कर्नल विश्वनाथ सिंह का आदर्शवाद,सिद्धांतवाद प्रेरित करते थे.
लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था, डिंम्पल बलिया से बनारस अपनी पढ़ाई के लिए आयीं,लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था,कालेज के दौरान डिम्पल को इश्क़ हो गया...बाली उमर का प्यार परवान ना चढ़ सका,और इश्क़ में चोट खाई हुयी लड़की को एक बड़ा ऑफर मिला, म्यूजिक एल्बम में काम करने का. एक्टिंग का ज़ीरो अनुभव,और इतना बड़ा मौका... सबको नसीब नहीं होता. डिंपल की कल्पना से परे था ये अवसर और डिम्पल ने हां कर दिया। पहला एल्बम रिलीज हुआ,डिम्पल चर्चे में आ गई,लेकिन घर में बवाल हो गया.हर किसी ने विरोध किया,राजपूत का नाम खराब कर रही,नाच गा कर.लेकिन माँ का सपोर्ट डिंपल के साथ था.
इधर डिम्पल दिलो दिमाग में सिनेमा के रुपहले परदे का इंद्रधनुषी रंग बिखर रहा था,तभी उसे भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ एल्बम करने का ऑफर आया. जिसे डिंपल ठुकरा नहीं सकी और हां कह दिया। खेसारी के साथ गाना करके डिम्पल,स्टार बन गई,डिम्पल को लकी चार्म कहा जाने लगा,जिस स्टार के साथ काम करती, उसका कैरियर बुलंदी पर पहुंच जाता। एक के बाद एक मौका मिलता गया और डिम्पल कामयाबी की राह पर बढ़ती गई। एक वक्त ऐसा आया जब पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला,
पवन सिंह के साथ भी डिम्पल का लकी चार्म काम आया,पहले ही एल्बम ने रिकॉर्ड बना दिया,पवन और डिम्पल की एक के बाद एक सुपर हिट गाने देने लगी, डिम्पल पवन के खेमे का हिस्सा बन गई,और फिर शुरू हुआ भोजपुरी सिनेमा की गंदी राजनीति का खेल.
पवन और डिम्पल की जोड़ी लोगो की आंखों में खटकने लगी,पवन सिंह खेमे की होने के वजह से पवन विरोधी खेमा कट गया,और छोटे प्रोड्यूसर इस वजह से दूर हो गए की पवन सिंह की हीरोइन है,बहुत पैसे मांगेगी,नखरे करेगी।
साथ ही पवन सिंह के आस पास रहने उनके करीबी वाले लोगों को लगने लगा कि डिम्पल उनके लिए खतरा बन सकती है.लिहाजा उन्होंने डिम्पल को पवन से अलग करने के लिए साजिश और चुगलबाजी करना शुरू किया, स्तरहीन यूट्यूबर के जरिए डिम्पल को बदनाम करना शुरू किया।
डिम्पल का कोई गॉड फादर नहीं था,कोई मार्गदर्शक नहीं था। लिहाजा दुश्मन अपनी साजिश में कामयाब हो गए।
डिम्पल के कैरियर पर बड़ी चोट पहुंची, डिम्पल अकेली पड़ गयी.
लेकिन डिम्पल ने हार नहीं मानी,अपने कैरियर में ठहराव नहीं आने दिया...एक के बाद एक अल्बम में दिखती रही,और आज भी एक नया मक़ाम हासिल करने के लिए संघर्षरत है.
डिम्पल ने पवन सिंह,खेसारी लाल यादव, रितेश पांडेय,अरविंद अकेला कल्लू जैसे भोजपुरी के मशहूर गायको के साथ दो सौ से अधिक अल्बम किया है,जो अपने आप में एक रिकार्ड है,पवन सिंह के साथ सबसे अधिक गाने करने वाली वो पहली एक्ट्रेस है,यूटूयूब पर सबसे अधिक व्यूज बटोरने वाले भोजपुरी गाने भी ज़्यादातर डिम्पल के नाम है.
डिम्पल ने बेटी हो तो ऐसी, सइयां सरकारी,कस्मे वादे, नमस्ते सासुजी, कभी अलविदा ना कहना,अगर तुम साथ हो,पावर स्टार जैसी फिल्मों में काम भी किया है.
बेबाक मुँह पर बोलने वाली,सच का साथ देने वाली डिम्पल सिंह लाइम लाइट में हमेशा बनी रहती है,भोजपुरी मिडिया डिम्पल पर खबर बनाने के लिए बेचैन रहती है और उसे जब कुछ नहीं मिलता तो किसी बहाने डिम्पल को बदनाम करके ही सही,खबर बना ही लेती है.
डिम्पल जल्द ही कुछ ऐसे प्रोजेक्ट में दिखेंगी,जो उनके कैरियर को एक नया मुकाम देगी.