केसरी 2
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. बावजूद इसकी कमाई काफी सुस्त रही. मूवी ने पिछले एक हफ्ते में भारत में 46.10 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 77 करोड़ तक गया. पीरियड ड्रामा सूर्यवंशी, स्काई फोर्स, राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों को पछाड़ने में विफल रही.
बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक अक्षय कुमार काफी वक्त से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उनकी मूवीज या तो फ्लॉप हो रही है, या फिर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. केसरी 2 ने अपने पहले हफ्ते में 46.10 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन यह सूर्यवंशी (120.66 करोड़ रुपए), स्काई फोर्स (86.5 करोड़ रुपए), राम सेतु (66.30 करोड़ रुपए), सम्राट पृथ्वीराज (55.05 करोड़ रुपए) और बच्चन पांडे (48.65 करोड़ रुपए) की शुरुआती हफ्ते की कमाई से काफी पीछे है.
इसके अलावा केसरी 2 ने सरफिरा (18.75 करोड़ रुपये), सेल्फी (14.68 करोड़ रुपये) और खेल खेल में (19.35 करोड़ रुपये) जैसी हालिया निराशाजनक फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया. अक्षय अगली बार ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे, जहां वे रितेश देशमुख, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन जैसे अपने पुराने दोस्तों के साथ काम करेंगे. वे परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी वापसी करेंगे.