Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
तीसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 338 करोड़ रुपए
Wednesday, January 31, 2024 7:15:12 PM - By Business Desk

Symbolic Picture
नई दिल्ली।मैक्स हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही की समान अवधि में 269 करोड़ रुपए था।

तिमाही के दौरान हॉस्पिटल चेन का कुल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 1,779 करोड़ रुपए हो गया।

तिमाही के दौरान हेल्थकेयर कंपनी के परिचालन से प्राप्त नकदी 226 करोड़ रुपए थी, जिसमें से 137 करोड़ रुपए चालू क्षमता पर खर्च किए गए।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, तिमाही के दौरान उसने 97 करोड़ रुपए का लाभांश भी दिया, जबकि शुद्ध नकदी 1,295 करोड़ रुपए थी।

तीसरी तिमाही के दौरान हेल्थ चेन का परिचालन मार्जिन 27.9 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 28.3 प्रतिशत था।