Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
सोने की कीमतों में इजाफा, चांदी के गिरे दाम, ये हैं नए रेट
Wednesday, October 25, 2023 2:01:43 AM - By News Desk

सांकेतिक फोटो
भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में दिनभर बदलाव होता रहा. मंगलवार को दशहरा के चलते सर्राफा बाजार बंद है. इससे पहले सोमवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. जबकि चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जहां सोमवार सुबह ओपन हुए बाजार में सोने (22 कैरेट) की कीमत 55,596 रुपये थी, जो शाम को बढ़कर 55,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव सोमवार सुबह 72,770 रुपये प्रति किग्रा था जो शाम को गिरकर 72,220 रुपये प्रति किग्रा हो गया.
सोमवार को सोने की कीमतों में 82 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ तो वहीं चांदी का भाव सोमवार को 550 रुपये प्रति किग्रा कम हो गया. इसी के साथ देश के सभी शहरों में सोने और चांदी की कीमतें बदल गई. मंगलवार को दोनों धातुओं के दाम स्थिर बने हुए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने 0.23 फीसदी यानी 138 रुपये की गिरावट के साथ 60,598 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी 1.18 प्रतिशत यानी 857 रुपये की गिरावट के साथ 72,052 रुपये बना हुआ है.

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने और चांदी के रेट

राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) का भाव 55,477 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 60,520 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 71,960 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. उधर मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55,578 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 60,630 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत 72,090 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.