जब नफ़रत धर्म बंधक बनाकर अपना ज़हर फैलाए, तब भाई-बहन के बीच राखी का बंधन ही सभी धर्मों को प्रेम के बंधन में बांधने की ताक़त रखता है
साभार- दोपहर का सामना 25 08 2023
रक्षाबंधन का त्योहार सामने है। एक ऐसा ख़ूबसूरत और पवित्र त्योहार जिसमें शुद्धता और स्नेह का ऐसा मिश्रण देखने को मिलता है जिसकी कल्पना मात्र से ही हृदय प्रफुल्लित हो जाता है। राखी का यह त्योहार सिर्फ़ धागों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह धागा भाई-बहन के प्यार का सबसे मज़बूत स्तंभ है। पिछले कुछ वर्षों में भले ही भेदभाव बढ़ा हो, लेकिन भाई-बहन के इस पवित्र पर्व की आभा में कमी नहीं आई है। देश भर में रक्षाबंधन पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिलती है। एक ऐसी मिसाल जो मज़हब के बंधनों को तोड़कर इंसानियत के बंधनों को मज़बूत करती है। राखी के त्योहार के दिन कई मुस्लिम बहनें हिंदू भाइयों को राखी बांधती हैं और मुस्लिम भाई भी अपनी हिंदू बहनों से राखी बंधवाना नहीं भूलते। साथ ही बहन को सुरक्षा का वचन देकर भाईचारे को मज़बूत करते हैं। मज़हब के नाम पर खाई खोदने वालों के लिए रक्षाबंधन का पर्व आंखें खोलने वाला होता है, बशर्ते वह अपने अजेंडे से इतर इसकी गंभीरता और पवित्रता को समझें। यह पर्व ही ऐसा है जहां हिंदू-मुस्लिम भाई बहनों के अनमोल रिश्ते की मिसाल देखने को मिलती है। जब देश का पुरुष वर्ग डिजिटल मीडिया के इस युग में विभिन्न आईटी सेल के माध्यम से नफ़रतों को बढ़ाने में अपनी ऊर्जा लगा रहा होता है, तब हिंदू-मुस्लिम समाज की बहनें अपने भाइयों के माध्यम से मोहब्बत फैला रही होती हैं।
यह केवल आज की बात नहीं है। मध्यकालीन युग का एक ऐतिहासिक उदाहरण है, जिसके माध्यम से इस पर्व को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बताया जाता रहा है। उस दौर में तब राजपूतों और मुस्लिम शासकों के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा था। तब चित्तौड़ में एक विधवा महारानी कर्णावती का शासन था। उन्होंने शासन का कार्यभार अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को सौंप रखा था। इसी बीच गुजरात के शासक बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया। तब महारानी कर्णावती ने राजपूत शासकों से मदद की गुहार लगाई और मुगल सम्राट हुमायूं को भी एक राखी भेजी। यह एक प्रतीकात्मक संदेश ही था कि एक बहन को भाई की मदद दरकार है। राखी मिलते ही महारानी कर्णावती की भावनाओं का सम्मान करते हुए हुमायूं ने उन्हें अपनी बहन मान लिया और उनकी रक्षा के लिए निकल पड़े। हालांकि, उन्हें पहुंचने में थोड़ी देर हो गई और महारानी कर्णावती समेत चित्तौड़ की बहुत सी महिलाओं ने जौहर कर लिया था। मुगल सम्राट हुमायूं को इस बात से दुःख पहुंचा। रानी कर्णावती की मौत की ख़बर मिलने के बावजूद हुमायूं वापस नहीं लौटा, बल्कि अपनी बहन की ख़ातिर वहां पहुंचकर उसने बहादुर शाह को हरा दिया और विक्रमादित्य को मेवाड़ का शासक बना दिया। यह एक राखी के कच्चे धागे का ही कमाल था जो एक मुसलमान दूसरे मुसलमान से जंग करता है और अपनी हिंदू बहन के सम्मान को क़ायम रखता है और उसके बेटे को पुनः शासन सौंप देता है।
हालांकि राखी जैसे पवित्र बंधन पर भी सवाल खड़े करने का प्रयास हो चुका है। कुछ वर्ष पूर्व रक्षाबंधन के दिन एक मुस्लिम महिला ने यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर को राखी बांधी थी। कुछ कट्टरपंथी उलेमा को यह बात बुरी लगी और उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे मुस्लिम महिला के इस क़दम को इस्लाम के ख़िलाफ़ बता दिया। हैरानी की बात है कि कुछ लोग इतने छोटी सोच के होते हैं कि राखी जैसे पवित्र रिश्ते में भी दोष ढूंढ़ने से नहीं चूकते। काश उलेमा ने इतिहास में झांक कर देखा होता तो उन्हें पता चलता कि हिंदू और मुस्लिम धर्म के बीच राखी की परंपरा कई सदियों से चली आ रही है। रानी कर्णावती और हुमायूं का उदहारण तो है ही, ऐसे कई उदहारण आसपास भी देखने को मिल जाएंगे। ऐसी कितनी ही मुस्लिम बहनें हैं जिनकी हिफ़ाज़त हिंदू भाई करते हैं। इस त्यौहार के महत्व को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समझते हैं, तभी तो एनडीए की राजनीतिक बैठकों में भी वह रक्षाबंधन का ज़िक्र करने से ख़ुद को नहीं रोक पाए। हाल में हुई दो बैठकों के दौरान उन्होंने भाजपा और एनडीए के नेताओं और सांसदों को मुस्लिम महिलाओं से मिलने और उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने को कहा है। याद रहे धर्म इंसानों की सहूलियत के लिए बनाए गए थे, ना कि उनके बीच भेदभाव करने के लिए। उपासना पद्धति के अलग होने से भावनाओं की पवित्रता और रिश्तों का महत्व ख़त्म नहीं होता। राखी के कच्चे धागे बेहद शक्तिशाली होते हैं। जब नफ़रत धर्म बंधक बनाकर अपना ज़हर फैलाए, तब भाई-बहन के बीच राखी का बंधन ही सभी धर्मों को प्रेम के बंधन में बांधने की ताक़त रखता है। इस पर्व को और भी उत्साह से मनाने की ज़रूरत है।
(लेखक मुंबई विश्वविद्यालय, गरवारे संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग में समन्वयक हैं। देश के प्रमुख प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं।)