Friday, May 3, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अमित शाह ने कहा, सेक्युलर शब्द हटाने की हमें कोई जरूरत नहीं है
Sunday, April 21, 2024 1:51:33 AM - By News Desk

Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, आजादी के बाद पहली बार, देश में एक ऐसा नेता जनता के सामने आया है, जिसके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा है।
बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने राजनेताओं के वादों पर जनता का भरोसा कायम करने का काम किया है।पहले जनता मान चुकी थी कि चुनाव के वक्त नेता बोलते हैं, इन पर क्या भरोसा करना। लेकिन 2014 से लेकर 2024 तक किए गए सारे वादे पूरे कर, 2024 में जनता से बहुमत मांगने जा रहे हैं।
ईवीएम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ईवीएम में कोई खामी है तो आप हिमाचल में कैसे जीते, तेलंगाना में कैसे जीते, ममता दीदी बंगाल में कैसे जीत गईं?
जब आप जीत जाते हैं, तो शपथ ले लेते हैं और ईवीएम में परेशानी नहीं होती है, लेकिन जब हार जाते हैं, तो ईवीएम को गाली देने लगते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए राम मंदिर राजनीतिक फायदे का नहीं, आस्था का मुद्दा है। कांग्रेस भी अगर राम मंदिर बनाती, तो हम इतने ही खुश होते।
राम मंदिर को चुनाव के साथ नहीं जोड़ना चाहिए, ये भाजपा की प्रकृति नहीं है। राम मंदिर इस देश की संस्कृति को फिर से एक बार मजबूत करने का मुद्दा है।
कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों में से नहीं कर पाई जो हमने 10 वर्षों में किया है। इन्होंने सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, मोदी जी ने 25 करोड़ों गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।