Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
"पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की गोली लगने से मौत"
Monday, May 30, 2022 12:09:34 AM - By पायल शुक्ला

हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब ३० राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर हुई मौत।
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पंजाब में हड़कंप सा मच गया है। उन पर मानसा के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला पर करीब ३० गोलियां दागी गईं। सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा हटाए जाने के एक द‍िन बाद ही हुआ है।
गंभीर रूप से घायल सिद्धू मूसेवाला को मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमले में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है। हमले के समय सिद्धू मूसेवाला खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। शुरुआती जांच में सिद्धू मूसेवाला पर हमले को लेकर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ग्रुप की ओर संदेह की उंगलियां उठ रही हैं। उनकी हत्या से पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने तय हैं। २८ वर्ष की उम्र में मूसेवाला की हत्या से पंजाब में सनसनी फैल गई।
हत्यारों ने करीब सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर तकरीबन १० मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी में करीब १० शूटर सवार थे और सभी के पास रिवाल्वर और पिस्टल के अलावा एके ४७ थी। सिद्धू की गाड़ी पर सामने और चालक साइड से लगातार फायरिंग की। मूसेवाला को दो गोलियां सिर पर, तीन गोलियां सीने और हाथ पर लगी हैं। गायक मूसेवाला के पास हर समय ४५ बोर का विदेशी पिस्टल रहता था। लेकिन आरोपियों ने गायक को विदेशी पिस्टल चलाने तक का मौका नहीं दिया।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की खोजबीन पिछले कई दिनों से हत्यारे कर रहे थे। इस बारे में स्थानीय पुलिस और सीआईडी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही पुलिस सुरक्षा वापस ली गई तो उसके अगले दिन ही वारदात को अंजाम दे दिया गया। पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच एजेंसी का गठन किया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए इस हत्या को अंजाम दिया है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है।