फाइल फोटो
इजरायल की ओर से गजा पर हवाई हमले जारी हैं। हर दिन इन हमलों में बड़ी संख्या में निर्दोष आम लोग मारे जा रहे हैं जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
अब कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह हमास के खिलाफ इस जंग में इजरायल को फिलिस्तीन के आम लोगों की हत्या करने का अधिकार नहीं दे। उन्होंने इजरायस की इस कार्रवाई को वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने कहा है कि इजरायल को आम फिलिस्तीनियों की हत्या के लिए बिना किसी शर्त के इजाजत और असीमित अधिकार नहीं दिये जाने चाहिए। शेख तमीम ने कहा कि जो हम देख रहे हैं, उससे इस क्षेत्र और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा है।
उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल के हमलों को रोकने के लिए काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हम दोहरे मानदंडों को स्वीकार नहीं करते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उन्होंने कहा कि हम ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे कि फिलिस्तीनी बच्चों के जीवन का कोई हिसाब नहीं है और उन बच्चों का कोई चेहरा या नाम नहीं है।