Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
हमास के लड़ाकों को साइनाइड वाले रासायनिक हथियारों के निर्देश थे?
Monday, October 23, 2023 10:38:50 PM - By News Desk

सांकेतिक फोटो
एक रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल ने अब दावा किया है कि हमास के लड़ाकों के पास से रासायनिक बम के इस्तेमाल के इंस्ट्रक्शंस मिले हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर के हमले को अंजाम देने वाले हमास के लड़ाकों के पास से ये निर्देश मिले थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इज़राइली अधिकारियों ने खुलासा किया है कि दक्षिणी इज़राइल पर 7 अक्टूबर को हुए भीषण हमले में मारे गए हमास लड़ाकों के पास साइनाइड वाले रासायनिक बम लगाने के निर्देश थे। एक्सियोस द्वारा समीक्षा की गई इजराइली खुफिया जानकारी के अनुसार, निर्देशों में साइनाइड के फैलाने के उपकरण के लिए विस्तृत चित्र भी शामिल थे। ये किबुत्ज़ बेरी का नरसंहार करने वाले हमास के लड़ाकों के शरीर पर पाए गए यूएसबी में थे।
रिपोर्ट के अनुसार इज़राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने स्काई न्यूज संडे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ऐसे निर्देशों की पुष्टि की। उन्होंने खुलासा किया कि वे 2003 में रासायनिक हथियारों के लिए अल कायदा के डिजाइन से बने थे।

राष्ट्रपति ने रविवार को स्काई न्यूज़ को बताया, 'हमास आतंकवादियों के पास से पाया गया एक यूएसबी उपकरण साबित करता है कि जानलेवा आतंकवादी संगठन ने नागरिक आबादी के खिलाफ साइनाइड का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, जैसे अल-कायदा आतंकवादी संगठन करता है।' उन्होंने कहा, 'यह अलकायदा सामग्री है। आधिकारिक अल कायदा सामग्री। हम आईएसआईएस, अल कायदा और हमास से निपट रहे हैं। यह स्थिति कितनी चौंकाने वाली है जहां हम उन निर्देशों को देख रहे हैं जो दिए गए हैं कि कैसे संचालित किया जाए और साइनाइड के साथ एक प्रकार का गैर-पेशेवर रासायनिक हथियार कैसे बनाया जाए।'

इज़राइल द्वारा अपने दूतावासों को भेजे गए एक केबल में कहा गया है कि हमास के रासायनिक हथियारों का उपयोग करने के इरादे का संकेत मिलता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार केबल ने दूतावासों को अपने राजनयिकों को यह बताने की सलाह दी कि हमास को उसी तरह से हमले करने का निर्देश दिया गया था जैसे आईएसआईएस ने करने की कोशिश की थी।