कनाडाई नागरिकों को फिलहाल वीजा नहीं
Thursday, September 21, 2023 1:16:36 PM - By News Desk
सांकेतिक फोटो
भारत-कनाडा संबंध गुरुवार को और खराब हो गए। भारत ने कनाडाई नागरिकों को "अगली सूचना तक" वीजा जारी करना निलंबित कर दिया है। कनाडा में ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्रों का प्रबंधन करने वाले बीएलएस इंटरनेशनल के एक नोटिस में कहा गया है, "परिचालन (ऑपरेशनल) कारणों से... भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।"
पिछले सोमवार से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया कि उसके एजेंट 18 जून 2023 को मारे गए खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हैं। इसके पुख्ता सबूत मिले हैं और इसकी जांच कराई जा रही है। इसके बाद कनाडा ने एक भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया। जवाब में भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया। भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया। उसके बाद कनाडा ने कहा कि वो भारत को उकसाना नहीं चाहता लेकिन भारत को इस हत्या के बाद उठे सवालों के जवाब देने होंगे। इसके बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने कनाटा के रुख का समर्थन कर दिया है।