Friday, May 9, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
ब्राजील के अमेजन में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Sunday, September 17, 2023 10:46:22 AM - By News Desk

विमान क्रैश
ब्राजील के अमेजन में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्लेन में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये घटना अमेजन के बार्सेलोस प्रांत में हुई। अमेजोनास के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’’

बारिश में लैंडिंग के समय प्लेन हुआ क्रैश
बता दें कि ये विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में लैंडिंग के समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे।

हादसे की हो रही जांच
‘ग्लोबो’ टेलीविजन नेटवर्क की ओर से साझा किए गए वीडियो फुटेज में विमान का मलबा कीचड़ में पड़ा दिख रहा है और इसका अगला हिस्सा हरे पत्तों से ढका हुआ है, जिसके पास 20-25 लोग छाते लिए खड़े नजर आ रहे हैं। ब्राजीलियाई वायु सेना ने बताया कि उन्होंने मनौस से एक टीम भेजी है, ताकि दुर्घटना के संबंध में जानकारी और सबूत इकट्ठे किए जा सकें, जो जांच में मददगार हो सकते हैं।