Thursday, November 21, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
गरवारे शिक्षण संस्थान-'विश्व पर्यावरण दिवस' पर वृक्षारोपण और पोस्टर प्रतियोगिता
Sunday, June 5, 2022 7:35:30 PM - By पायल शुक्ला

मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे संस्थान में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण करते डायरेक्टर डॉ. केयूर कुमार नायक व अन्य
मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे इंस्टीट्यूट ऑफ़ कॅरियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट में 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सतत विकास एवं पर्यावरण प्रबंधन पाठ्यक्रम के सौजन्य और हिंदी, मराठी तथा अंग्रेजी मास मीडिया एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ. केयूर कुमार नायक, हिंदी पत्रकारिता विभाग के समन्वयक सैयद सलमान, पर्यावरण प्रबंधन कोर्स की समन्वयक कनिष्का गोरक्ष, अंग्रेजी पत्रकारिता के समन्वयक जैमिन वैष्णव, पेंट टेक्नोलॉजी के अलीम अंसारी, प्रकृति संरक्षण संगठन की निदेशक रचना कुलकर्णी और प्रज्ञा करुलकर, कंप्यूटर फ़ैकल्टी मनीष पाटिल, गरवारे संस्थान की सना अंसारी, श्रुति, वेदांत, मनस्वी, विजया राणे, डीआरवी न्यूज़ की एंकर व पूर्व विद्यार्थी वंदना सिंह, प्रशिक्षु पत्रकार पायल शुक्ला, संगीता शुक्ला, प्रीति पांडेय, चांदनी निषाद, पर्यावरण प्रबंधन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों सहित हिंदी, मराठी, अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय को लेकर एमएससीएसडीईएम के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में सुश्री मुस्कान ने प्रथम, सुश्री प्रिया ने द्वितीय और सुश्री राबिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।