फिल्म 'भूल भुलैया-२' ने फर्स्ट वीकेंड में कमाए ५५.९६ करोड़ रुपए
एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया-२' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। अब इस फिल्म सिर्फ तीन दिनों में ही करीब ५६ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही 'भूल भुलैया-२' कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं केजीएफ-२, डॉक्टर स्ट्रेंज-२ और आरआर के बाद 'भूल भुलैया-२' हिंदी बेल्ट में २०२२ की चौथी हाईएस्ट परफॉर्मिंग फिल्म भी बन चुकी है।
लगभग ७५ करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 'भूल भुलैया-२' ने इंडिया से तीसरे दिन २३.५१ करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन की तुलना में ३०% की ग्रोथ देखने को मिली है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन १८.३४ करोड़ और पहले दिन १४.११ करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही १०० करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
वहीं 'भूल भुलैया-२' के साथ रिलीज हुई कंगना रनोट की 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिनों में सिर्फ ३ करोड़ रुपए ही कमा पाई है। बता दें कि फिल्म “भूल भुलैया-२” को दुनिया भर में ३,८९२ स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं भारत में इसे ३,२०० और विदेशों में ६२९ स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है।