Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
कार्तिक के करियर की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म बनी भूल भुलैया-२
Monday, May 23, 2022 4:32:11 PM - By पायल शुक्ला

फिल्म 'भूल भुलैया-२' ने फर्स्ट वीकेंड में कमाए ५५.९६ करोड़ रुपए
एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया-२' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। अब इस फिल्म सिर्फ तीन दिनों में ही करीब ५६ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही 'भूल भुलैया-२' कार्तिक आर्यन के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं केजीएफ-२, डॉक्टर स्ट्रेंज-२ और आरआर के बाद 'भूल भुलैया-२' हिंदी बेल्ट में २०२२ की चौथी हाईएस्ट परफॉर्मिंग फिल्म भी बन चुकी है।
लगभग ७५ करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 'भूल भुलैया-२' ने इंडिया से तीसरे दिन २३.५१ करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन की तुलना में ३०% की ग्रोथ देखने को मिली है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन १८.३४ करोड़ और पहले दिन १४.११ करोड़ रुपए की कमाई की थी। उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही १०० करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
वहीं 'भूल भुलैया-२' के साथ रिलीज हुई कंगना रनोट की 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिनों में सिर्फ ३ करोड़ रुपए ही कमा पाई है। बता दें कि फिल्म “भूल भुलैया-२” को दुनिया भर में ३,८९२ स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं भारत में इसे ३,२०० और विदेशों में ६२९ स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है।