Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
“केजीएफ चैप्टर २ का जलवा बरकरार फिल्म के नाम सबसे तेजी से २५० करोड़ कमाने का रिकॉर्ड”
Friday, April 22, 2022 1:31:36 AM - By पायल शुक्ला

केजीएफ २ फिल्म के नाम २५० करोड़ कमाने का रिकार्ड
साउथ इंडिया फिल्मों के टैलेंटेड सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ २ के हिंदी वर्जन ने बॉलीवुड और साउथ मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है। रिलीज के ७वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने १६,३५ करोड़ का कारोबार किया। १ हफ्ते में केजीएफ २ के हिंदी वर्जन की कमाई २५५.०५ करोड़ हो गई है। यश की फिल्म केजीएफ २ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए नए रिकार्ड अपने नाम कर रही है। वहीं खबर है कि फिल्म केजीएफ २ ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है, इस फिल्म ने बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सबसे तेजी से २५० करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।
केजीएफ २ ने तेजी से २५० करोड़ कमाने वाली फिल्मों जैसे बाहुबली २, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। केजीएफ २ की वजह से थलपति विजय की फिल्म बीस्ट को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ है। केजीएफ २ फिल्म की रिलीज के बाद इसके सभी सितारे स्टार बन गए हैं। केजीएफ २ की सफलता ने यश को साउथ इंडिया का विश्वसनीय एक्टर बना दिया है। हालांकि केजीएफ २ फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी रूका नहीं है, जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट भी आनेवाला है।