“केजीएफ चैप्टर २ का जलवा बरकरार फिल्म के नाम सबसे तेजी से २५० करोड़ कमाने का रिकॉर्ड”
केजीएफ २ फिल्म के नाम २५० करोड़ कमाने का रिकार्ड
साउथ इंडिया फिल्मों के टैलेंटेड सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ २ के हिंदी वर्जन ने बॉलीवुड और साउथ मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया है। रिलीज के ७वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने १६,३५ करोड़ का कारोबार किया। १ हफ्ते में केजीएफ २ के हिंदी वर्जन की कमाई २५५.०५ करोड़ हो गई है। यश की फिल्म केजीएफ २ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए नए रिकार्ड अपने नाम कर रही है। वहीं खबर है कि फिल्म केजीएफ २ ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है, इस फिल्म ने बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सबसे तेजी से २५० करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।
केजीएफ २ ने तेजी से २५० करोड़ कमाने वाली फिल्मों जैसे बाहुबली २, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। केजीएफ २ की वजह से थलपति विजय की फिल्म बीस्ट को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ है। केजीएफ २ फिल्म की रिलीज के बाद इसके सभी सितारे स्टार बन गए हैं। केजीएफ २ की सफलता ने यश को साउथ इंडिया का विश्वसनीय एक्टर बना दिया है। हालांकि केजीएफ २ फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी रूका नहीं है, जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट भी आनेवाला है।