Wednesday, February 5, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
दिनेश विजान की कॉकटेल-2 में नजर आ सकती हैं सारा अली खान और अनन्या पांडे
Friday, February 2, 2024 12:22:21 AM - By Arun Verma

सारा अली खान और अनन्या पांडे
अनन्या पांडे और सारा अली खान की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं है। वे बचपन की दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूत बोंडिंग शेयर करती हैं। पिछले दिनों उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन में देखा गया था। दोनों ने खुद की जिंदगी से जुड़े कई मसलों पर खुलकर बात की थी। अब ताजा रिपोर्टों के अनुसार सारा-अनन्या को एक फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में साथ काम करते देखा जा सकता है।
हाल ही दोनों मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुई थीं। अनन्या ने खुले बालों के साथ व्हाइट टैंक टॉप और जीन्स कैरी की थी। सारा के लुक पर नजर डालें तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट और पैंट पहनी थी। दोनों ही सिंपल लुक के बावजूद बेहद सुंदर लग रही थीं। अभी ‘कॉकटेल 2’ को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फैंस अपनी दोनों चहेती एक्ट्रेस सारा और अनन्या को साथ देखने को बेताब हैं। बता दें कि ‘कॉकटेल’ फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें सारा के पिता सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पैंटी लीड रोल में थे। यह डायना की पहली फिल्म थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा के भी खास रोल थे।