अनन्या पांडे और सारा अली खान की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं है। वे बचपन की दोस्त हैं और एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूत बोंडिंग शेयर करती हैं। पिछले दिनों उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन में देखा गया था। दोनों ने खुद की जिंदगी से जुड़े कई मसलों पर खुलकर बात की थी। अब ताजा रिपोर्टों के अनुसार सारा-अनन्या को एक फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में साथ काम करते देखा जा सकता है।
हाल ही दोनों मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुई थीं। अनन्या ने खुले बालों के साथ व्हाइट टैंक टॉप और जीन्स कैरी की थी। सारा के लुक पर नजर डालें तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप टी-शर्ट और पैंट पहनी थी। दोनों ही सिंपल लुक के बावजूद बेहद सुंदर लग रही थीं। अभी ‘कॉकटेल 2’ को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
फैंस अपनी दोनों चहेती एक्ट्रेस सारा और अनन्या को साथ देखने को बेताब हैं। बता दें कि ‘कॉकटेल’ फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें सारा के पिता सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पैंटी लीड रोल में थे। यह डायना की पहली फिल्म थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा के भी खास रोल थे।