Tuesday, July 15, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
मान सिंह बनाएंगे "कुकड़ू कूँ"
Wednesday, September 11, 2024 2:23:03 AM - By Arun Verma

अभिनेता और निर्माता मान सिंह
फिल्म अभिनेता और निर्माता मान सिंह नवम्बर से अपनी अपनी नयी फिल्म शुरू करने जा रहे है, जिसका नाम है, "कुकड़ू कूँ".
"I Did Not Kill My Girlfriend", "Hope In The Dark", "प्रारबद्ध", "एसिड", "इंतेज़ार", "अभय" और "ब्लैक मेल" जैसी फिल्मो और वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता मान सिंह अब एक बड़े बजट की कमर्शियल फिल्म शुरू करने जा रहे है, जिसकी शूटिंग नवम्बर में भोपाल में शुरू की जाएगी.
शौर्य म्यूज़िक इंटरनेशनल के बैनर तले शुरू होने वाली इस कॉमेडी फिल्म को लिखा है जावेद अहमद ने और निर्देशन का कमान भी मान सिंह ही संभालेंगे. फिल्म को संगीत से सवारेंगे, लक्ष्मी कांत।
इस फिल्म में मान सिंह के अलावा अन्नू कपूर, ज़रीना वहाब, वीरेंदर सक्सेना, राजपाल यादव, लिलिपुट जैसे कलाकार होंगे, नायिका के लिए अभी चयन जारी है.
मान सिंह ने बताया की मेरी दो फ़िल्में अभी रिलीज के लिए तैयार है जो जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होंगी. "कुकड़ू कूँ" का शेड्यूल हम जल्दी ख़त्म कर लेंगे ताकि 2025 की शुरुआत में हम फिल्म रिलीज कर सके, ये फिल्म बिलकुल अलग स्टोरी के साथ भरपूर कॉमेडी लिए हुए है, जो दर्शको के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ेगी.