Wednesday, November 13, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी .... 2) नए कीर्तिमान बना रहे है अंशुमान सिंह राजपूत .... 3) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’.... 4) रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुआ फिल्म स्टार वरुण तेज की फिल्म मटका का अंतिम शेड्यूल.... 5) 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड.... 6) 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ.... 7) 'आरक्षण को 50 फीसदी से आगे ले जाएंगे', विवाद के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान पर दी सफाई....
सुपर कॉप प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा हो सकती हैं शिंदे सेना की प्रत्याशी
Sunday, October 27, 2024 3:31:29 PM - By संवाददाता

एकनाथ शिंदे अंधेरी से स्वीकृति शर्मा को टिकट दिए जाने के पक्ष में हैं
मुंबई के राजनीतिक गलियारों में अंधेरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर अफवाहों और चर्चा का बाजार गर्म है।
सूत्रों के अनुसार, महायुति में मुंबई की दो सीटों पर शिवसेना और भाजपा के बीच सुलह हुई है। यह सुलह अंधेरी पूर्व और दिंडोशी सीटों पर हुई है। शिंदे सेना जल्द ही अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है।

दूसरी सूची में अंधेरी पूर्व से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति प्रदीप शर्मा और दिंडोशी से संजय निरुपम का नाम घोषित किया जा सकता है। स्वीकृति प्रदीप शर्मा पीएस फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत महिला स्वावलंबन समिति की अध्यक्षा हैं।

इस से पहले भाजपा के एक पदाधिकारी के नाम को लेकर यह खबर आई थी कि उन्हें शिंदे सेना का टिकट दिया जा रहा है। इसे लेकर प्रदीप शर्मा के समर्थकों में नाराज़गी देखी जा रही थी। मामले को संभालते हुए प्रदीप शर्मा और स्वीकृति शर्मा ने अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की थी। सूत्रों ने बताया कि खुद एकनाथ शिंदे अंधेरी से स्वीकृति शर्मा को टिकट दिए जाने के पक्ष में हैं। उसके लिए वह कालीना विधानसभा की सीट भाजपा के लिए छोड़ने को तैयार हैं जहां से अमरजीत सिंह तगड़े उम्मीदवार हैं।

पीएस फाउंडेशन का प्रभाव और हालिया कार्य:

पीएस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पिछले तीन महीनों में, फाउंडेशन ने:

- 46,000+ लोगों को "चलता फिरता मुफ्त दवाखाना" पहल के तहत मुफ्त चिकित्सा जांच और दवाइयाँ प्रदान की हैं।
- 925+ लोगों ने मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी करवाई।
- 150+ व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत कार्डियक सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, और थायरॉइड जांच जैसी प्रक्रियाओं का लाभ उठाया।
- 945+ लोगों को मधुमेह की जांच और उपचार प्रदान किए गए हैं।