Sunday, May 11, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
मनोज टाइगर और अंशुमान राजपूत अब दिखेंगे रंगमंच पर साथ
Monday, October 23, 2023 11:26:31 PM - By News Desk

"कुंवर अस्तभान"
हिंदी, तेलगु और भोजपुरी के मशहूर अभिनेता मनोज सिंह टाइगर अब बहुत जल्द ही भोजपुरी अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत के साथ मुंबई में अब रंगमंच पर नज़र आएंगे।
हरिशंकर परसाई की कालजई रचना "कुंवर अस्तभान" का मंचन जल्द ही मुंबई में होने की घोषणा की गयी है, जिसे निर्देशित किया है खुद मनोज टाइगर ने और नाट्य रूपांतरण किया है राकेश चतुर्वेदी ने, साहित्य की इस महान रचना में मनोज टाइगर के साथ अंशुमान राजपूत भी दिखेंगे, जिसकी वजह से ये प्ले अभी से चर्चे में आ गया है.
हरिशंकर परसाई की ये रचना एक राजा और एक रंक दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है, राजा परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या करने का विचार करता है और फिर इसी घटना के इर्द गिर्द कहानी का ताना बाना बना गया है.
मनोज टाइगर रंगमंच की दुनिया में अपना एक अलग मक़ाम रखते है, फिल्मों में व्यस्तता के बाद भी रंगमंच के लिए समय निकाल लेते है, और पंचम रंग नाम की संस्था बना कर नयी प्रतिभाओ की प्रतिभा को निखारने का काम भी करते है.