Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
आईपीएल २०२२: राजस्थान को हरा कर गुजरात टाइटंस पहुंची फाइनल में।
Wednesday, May 25, 2022 2:57:15 PM - By पायल शुक्ला

मिलर ने तूफानी पारी खेलकर गुजरात को फाइनल में पहुंचाया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जानेवाले आईपीएल २०२२ के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को भारी मात देते हुए सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर दी। बात दें कि डेब्यू सीजन में रिकार्ड बनाते हुए फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात आईपीएल की पहली टीम बन गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट देकर १८८ रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच ७२ रनों की साझेदारी हुई। गिल ने २१ गेंदों में ३५ रनों की पारी खेली, वहीं वेड ने ३० गेंदों में ३५ रन बनाए।
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ ३८ गेंदों में नाबाद ६८ रनों की मैच विनिंग पारी खेली। गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में १६ रन बनाने थे। मिलर ने पहली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने २७ गेंदों में नाबाद ४० रन बनाए, दोनों के बीच १०६ रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक और मिलर ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। गुजरात की टीम ने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट खोकर १९.३ ओवर में ही १८९ रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।