Tuesday, May 13, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
“सफल खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज खिलाड़ी कीरेन पोलार्ड ने आईपीएल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान”
Friday, April 22, 2022 12:25:10 AM - By पायल शुक्ला

वेस्टइंडीज खिलाड़ी पोलार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का किया फैसला
२० अप्रैल, बुधवार को पोलार्ड ने सबको चौंकाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दिया। उन्होंने कहा कि १० साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि टी-२० और वनडे टीम में मैंने १५ साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। पोलार्ड टी-२० के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। परंतु इस साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन अभी तक ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है।
पोलार्ड दुनिया भर में निजी टी-२० और टी-१० लीग में खेलते रहेंगे। पोलार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में २००७ में पदार्पण किया था। ३४ साल के पोलार्ड ने अपनी आखिरी श्रृंखला भारत के खिलाफ खेली थी। आईपीएल में पोलार्ड लंबे समय से मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे हैं। पोलार्ड ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए १२३ वनडे मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने २६ से कुछ अधिक की औसत से २७०६ रन बनाने के अलावा ५५ विकेट भी लिए हैं। उन्होंने टी-२० के १०१ अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में अब तक १५६९ रन बनाए और ४४ विकेट हासिल किए हैं। पोलार्ड १८ सितंबर २०१२ को आईसीसी टी-२० वर्ल्ड में जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज का हिस्सा थे।