Sunday, May 11, 2025

न्यूज़ अलर्ट
1) फिल्मफेयर अवार्ड ही नहीं इस साल और भी बड़ा जलवा बिखेरेंगे मधुवेंद्र राय .... 2) ग़ाज़ा: ‘सहायता को हथियार बनाने की सोची-समझी’ इसराइली कोशिश ख़ारिज.... 3) भारत-पाक तनाव के बीच लाहौर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी,अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश.... 4) अमेरिका के साथ नहीं होगी सीधी बात, ईरान ने प्रस्ताव से जुड़ी रिपोर्ट को किया खारिज.... 5) भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं.... 6) अब 9 मई को नहीं, इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ', मेकर्स बोले- 'देश पहले है'.... 7) पंजाब किंग्स-मुंबई इंडियंस का मुकाबला धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित, जीसीए ने की पुष्टि....
SBI ने जारी की चेतावनी, WhatsApp के जरिए ग्राहकों को निशाना बना सकते हैं साइबर क्रिमिनल्स
Monday, September 28, 2020 11:29:03 PM - By न्यूज डेस्क

सांकेतिक चित्र
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। SBI ने कहा है कि साइबर क्रिमिनल्स व्हाट्सएप्प के जरिए ग्राहकों को निशाना बना सकते हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बैंक ने स्कैम के बारे में डीटेल्स शेयर करते हुए बताया है कि साइबर क्रिमिल्स व्हाट्सएप्प कॉल और मैसेजिस के जरिए ग्राहकों को टार्गेट कर रहे हैं। इसी लिए जरूरी है कि ग्राहक किसी भी अनजान नंबर से आने वाली व्हाट्सएप्प कॉल या मैसेज का जवाब ना दें।

साइबर क्रिमिनल्स इस तरह ग्राहकों को बना रहे अपना निशाना

व्हाट्सएप्प के जरिए साइबर क्रिमिल्स लॉटरी या प्राइज़ जीतने का लालच देकर ग्राहकों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसके बाद वे ग्राहक से अवॉर्ड के पैसे पाने के लिए डीटेल्स शेयर करने और एक फर्जी SBI नंबर पर कॉल करने को कहते हैं। इसके अलावा कहा जाता है कि जो डिटेल्स ग्राहक शेयर करेगा उसी की मदद से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।